यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बिना उन्हें जिन्ना का अनुयायी बताते हुए शनिवार को कहा कि जिन्ना के अनुयाइयों को यूपी की जनता सबक सिखाने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को जौनपुर में टीडी कॉलेज के मैदान पर आयोजित काशी प्रांत के 16 जिलों के 30 हजार 286 बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने तो भारत विभाजन के जिम्मेदार एवं पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पं नेहरू से करते हुये कहा था कि आजादी की लड़ाई में जिन्ना की भी प्रमुख भूमिका थी। भाजपा ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुये इसे यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा बताया है।
#WATCH | You must’ve heard a voice that insulted India & its patriots by comparing Iron Man of India, Sardar Vallabhbhai Patel with ‘rashtra todak’ (nation breaker) Jinnah. These are same people who caused riots when they were in power before 2017: CM Yogi Adityanath in Jaunpur pic.twitter.com/aQl5EYxnxx
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2021
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा तेज किए गए विकास कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को बनते देखा है। वर्ष 2017 के पूर्व सत्ता में रहने वाले भ्रष्टाचार फैलाकर विकास बाधित करते थे, युवाओं की नौकरी पर डकैती डालते थे, और दंगे करा के झूठे मुकदमे में राष्ट्रवादियों को फंसाते थे। साढ़े 4 साल में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश में दंगा, अपहरण व अराजकता की घटनाएं नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग कहां थे? केंद्र व प्रदेश सरकार जनता की सेवा कर रही थी तब यह लोग होम आइसोलेशन में थे, अब जनता इन्हें 2022 के चुनाव में होम आइसोलेशन में कर देगी। यूपी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है और उनके यहां जब बुलडोजर चलता है तो कुछ लोगों को बुरा लगता है, मगर शांति प्रिय लोगों को यह कार्य बहुत अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं की उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।