सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संविदाकर्मी

धरना प्रदर्शन करते संविदा स्वास्थ्य कर्मी। संवाद

शाहजहांपुर। सात सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर संविदा कर्मियों ने बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान इस दौरान प्रसव केंद्र, एनआरसी, एसएनसीयू और ब्लड बैंक को छोड़कर बाकी टीकाकरण, जांच आदि सेवाएं बाधित रहीं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रदेश प्रवक्ता सुदीप ने कहा कि जब तक सात सूत्री मांगों पर लिखित सहमति नहीं बनती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

बृहस्पतिवार से पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (संविदा) कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई। जिले में संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, संरक्षक राजेश पांडेय और महामंत्री विनीत पांडेय के नेतृत्व में बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे जिलेभर में तैनात संविदाकर्मी इकट्ठा होने लगे। सीएमओ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रदेश प्रवक्ता सुदीप शुक्ला ने कहा कि संविदा कर्मियों ने दो साल तक कोरोना संक्रमण में बगैर कुछ मांगे काम किया। लेकिन बावजूद इसके अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठना पड़ रहा है। जब तक संविदा कर्मियों की वेतन विसंगति, विनियमितीकरण और ट्रांसफर पॉलिसी सहित अन्य मांगों पर लिखित सहमति नहीं बनती वे काम पर नहीं लौटेंगे। हड़ताल के दौरान जलीकोठी टीकाकरण केंद्र पर ताला लटका दिया गया।

इधर, मिर्जापुर की जरीनपुर सीएचसी में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया। इससे कोविड टीकाकरण के साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच का कार्य प्रभावित हुआ है। आंदोलनरत स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डॉ. आर्येंद्र सिंह यादव को सौंपा। सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ. आदेश रस्तोगी ने बताया कि टीकाकरण और जांच का काम प्रभावित हुआ है। शेष कार्य किया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन करने वालों में संविदा स्वास्थ्य कर्मी साधना देवी, गीता, जोगिंदर कुमार, शहनाज बानो, दीपशिखा, ललितेश कुमार, ऋतु, भावना, सुनीता, सरला, रीना, आशा, अलका, नितेश कुमार, स्वेता राजपूत, नरेंद्र शर्मा व ज्योति रहीं।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *