फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस चौक पर ट्रैक्टर ने समाज सेवी दिनेश चंदीला को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लोग इसे हादसा न मानते हुए हत्या का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिनेश चंदीला हर समय समस्याओं को लेकर आवाज उठाते थे। आरोप है कि किसी ने दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है।
गांव बुढैना निवासी दिनेश चंदीला किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस चौक के पास जब वह पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। वहीं इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि दिनेश चंदीला हमेशा समाज सेवा में लगे रहते थे। सीवर, जलभराव, पर्यावरण आदि की समस्या को लेकर वह हमेशा प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर समस्या का समाधान करने में लगे रहते थे। आरोप है कि किसी ने उनके साथ दुश्मनी निकाली है। समाज सेवी रेनू खट्टर का कहना है कि इस घटना की जांच पुलिस करे तभी मामला निकल कर सामने आएगा।