सड़क की मरम्मत के चलते नौ घंटे बंद रहा यातायात

रोजा में रेलवे फाटक नंबर 318 पर सड़क निर्माण करते कर्मचारी। संवाद

शाहजहांपुर। रोजा-सीतापुर मार्ग पर स्थित गेट नंबर 318 पर बुधवार को सड़क मार्ग की मरम्मत का काम हुआ। इसके चलते रेलवे फाटक से गुजरने वाला सड़क यातायात प्रभावित रहा। हालांकि वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग खुले रहे।
गेट नंबर 318 पर मरम्मत कार्य प्रस्तावित होने को लेकर रेलवे ने पहले से फाटक बंद रहने की सूचना दे दी थी। बुधवार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक रेलवे फाटक बंद रहा। रेलवे फाटक से सड़क यातायात को डायवर्ट किया गया। हथौड़ा चौराहे से नवोदय विद्यालय होते हुए जमुका तिराहे तक वाहन निकाले गए। दूसरी ओर सुभाष नगर चौराहे से पुत्तू लाल चौराहा होते हुए सीतापुर की ओर वाहन निकले। कुछ लोगों ने गेट नंबर 318 से निकलने की कोशिश की लेकिन मरम्मत कार्य बंद होने के चलते वापस जाना पड़ा।
पिछले माह कई उबड़ खाबड़ रास्ता होने के कारण वाहन गेट नंबर 318 पर फंस जाते थे। इस कारण रेल यातायात प्रभावित होता था। इसको ध्यान में रखकर रेलवे फाटक से गुजरने वाली सड़क की मरम्मत का काम किया गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रोजा दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को रेलवे फाटक 318 पर सड़क निर्माण का काम होने की वजह से बंद रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *