ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल सुर्खियों में हैं। अब लोगों ने उनका बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल से कनेक्शन खोज निकाला है। श्रेया पराग और पराग ट्विटर पर पहले एक-दूसरे के लिए कई ट्वीट्स कर चुके हैं। अब ये ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। एक ट्वीट में पराग ने श्रेया की डीपी की तारीफ की थी। वहीं श्रेया ने भी 2010 में लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि पराग को फॉलो करें। ट्विटर के पुराने सीईओ जैक डोर्सी रिजाइन कर चुके हैं। उनकी जगह अब पराग नए सीईओ होंगे। श्रेया ने पराग को बधाई दी तो लोगों ने पुराने ट्वीट्स खोज निकाले।
श्रेया घोषाल ने बढ़वाए थे फॉलोअर्स
बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल बचपन के दोस्त हैं। मजेदार बात ये है कि श्रेया के कहने पर कभी पराग के फॉलोअर्स बढ़े थे। श्रेया कई साल पहले ट्वीट करके अपनी दोस्ती के बारे में बता चुकी हैं। उनके पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। 2010 में श्रेया घोषाल ने ट्वीट किया था, एक और बचपन का दोस्त मिला, फूडी और घुमक्कड़ है। स्टैंडफोर्ड का स्कॉलर है। पराग को फॉलो करिए। कल उसका बर्थडे था। उसको विश कीजिए। इस पर पराग ने जवाब दिया था, श्रेया, आइला, तुम प्रभावशाली हो। बहुत फॉलोअर्स और ट्विटर मेसेज मिल रहे हैं।

श्रेया और पराग की पुरानी तस्वीरें आईं सामने
पराग ने जब ट्विटर के सीईओ बनने की जानकारी दी थी तो श्रेया ने ट्वीट किया था, बधाई हो पराग, तुम पर बहुत गर्व है। हमारे लिए बड़ा दिन है। इस खबर का जश्न मना रहे हैं। लोग श्रेया और पराग की दोस्ती और पुरानी दोस्ती के मजे भी ले रहे हैं। इस बीच शिप्रा जोशी (टीम श्रेया) नाम से एक ट्वीट है, इसमें लिखा है, श्रेया घोषाल, उनके पति शिलादित्य सर, पराग सर और उनकी वाइफ विनीता मैम पुराने दोस्त हैं। आप 2016/17 की तस्वीर में उन्हें देख सकते हैं।
Everyone chill
SHREYA GHOSHAL her husband SHILADITYA sir and PARAGA sir and his wife VINEETA ma’am are good old friends in second pic you can spot them all(which is from 2016/17) and find these on their insta profiles
Pls think before judging anyone pic.twitter.com/BCU70N8uPE— Shipra Joshi #TeamShreya(Devyaan’s Momma) (@ShipraJoshi12) November 29, 2021
पराग ने पूछा था फोन नंबर
पराग ने एक ट्वीट में श्रेया की डीपी की तारीफ की थी। वहीं एक और मेसेज में लिखा था कि वही फोन नंबर यूज कर रही हो। एक मेसेज में उन्होंने लिखा है कि लॉन्ग ड्राइव में तू बहुत याद आती है और क्या चल रहा है आजकल? उनके ये ट्वीट्स 2010-11 के आसपास के हैं। वहीं ट्विटर यूजर भी मजाक में श्रेया से कहीं ब्लू टिक तो कहीं सस्पेंडेड अकाउंट रिकवर करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।