महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 50 विजेताओं के नाम की घोषणा हुई है। महोत्सव दिवाली पर 3 अक्टूबर से 7 नवंबर 2021 के बीच चलाया गया था।
आगरा: मेगा ड्रॉ निकाला गया
अमर उजाला परिसर में बुधवार को अमर उजाला शुभ-लाभ महोत्सव का मेगा लकी ड्रा निकाला गया। 25-25 के दो चरणों में 50 विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। शुभ-लाभ महोत्सव 3 अक्तूबर से 7 नवंबर तक चलाया गया था। इसमें प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने पर अमर उजाला की ओर से उपहार जीतने की योजना है। इनाम में टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, कुकुर, प्रेस, मोबाइल, टेबलेट, हैंड ब्लेंडर, स्मार्ट वॉच, गैस बर्नर समेत अन्य आकर्षक उपहार और सोने-चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। बुधवार को होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमेंद्र विक्रम सिंह, स्टर्लिंग एंटरप्राइजेज के आलोक अग्रवाल, मोबाइल गैलेक्सी के नितिन अग्रवाल, मेघदूत फर्नीचर के महेश कुमार अग्रवाल, सनशेड एनर्जी के शिवांग अग्रवाल ने लकी ड्रा निकाले।
इनका सहयोग रहा
तपन एग्रो इंडस्ट्रीज, आभूषण ज्वेलर्स, वीके बरतन भंडार, मानसी साड़ी, कनक सानवी, दीपशिखा क्त्रिस्एशन, द रेमंड शॉप, लक्ष्मणदास ज्वेलर्स, जैन संस, जया डिस्ट्रीब्यूटर, कुंज सुप्रीम, राघव एंड संस, वीजे ज्वेलर्स, ट्रेंडी होम मार्ट, अरमान इंटीरियर, महेश एडिबल ऑयल, कपड़ा मंदिर, मेघदूत फर्नीचर, अग्रवाल इंटरप्राइजेज, फर्नीचर हाउस, बिल्डिंग केयर, सनशेड एनर्जी सोलर, मोतीलाल जैन, अग्रवाल फूड इंडस्ट्रीज (रसोई रतन), डिंपल कलेक्शन, लोकप्रिया पर्दे वाले, ग्लोब इंटरप्राइजेज, खेमका ऑटोमोबाइल, वाहिनी मोटर्स, जीएम प्रोडक्ट, राज इलेक्ट्रॉनिक्स, बच्चूमल इन स्टाइल, मोबाइल स्मार्ट सेंटर, जीकेबी ऑप्टिकल्स, दीपशिखा मॉल खेरागढ़, मोबाइल गैलेक्सी, बालाजी ऑप्टिकल कंपनी, पाक़ीज़ा, बीपी इलेक्ट्रॉनिक्स, वार्ष्णेय क्लॉथ स्टोर, सुरेश चंद दिनेश चंद, स्टर्लिंग इंटरप्राइजेज, ग्लोरी संस, बच्चूमल कलेक्शन, दिनेश ज्वेलर्स (पीसी ज्वैलर्स), मुंशी पन्ना मसाला, अनिल इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत व्यवसाय, स्पीड बिजनेस मशीन, बच्चूमल संस, राजन मॉल, शोभराज लालचंद, एएमआर ऑटो, लाला काशीनाथ सेठ।