शाहजहांपुर। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी चंद्रपाल सिंह के बेटे आकाश (23) का घर पास पेड़ से लटका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। परिवार वालों ने किसी से रजिंश ने इनकार किया।
युवक के बड़े भाई मान सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम गांव में एक शादी थी। आकाश शादी में शामिल करने गया था। शादी के दौरान आकाश अपने दोस्तों को छोड़कर कहीं चला गया। काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चलने पर दोस्तों ने उसकी तलाश की तो घर के सामने पेड़ पर आकाश का शव लटक रहा था। इसके बाद दोस्तों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन से पूछताछ की तो किसी तरह की रंजिश होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आकाश की मां भगवती का हाथ टूट गया था। वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। बुधवार रात आकाश ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में आकर मां को खून भी दिया था। इसके बाद शादी में जाने की बात कहकर घर चला गया था। उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। परिजन आकाश की मौत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं। आकाश चार भाइयों में सबसे छोटा था। आकाश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घास काटने गए युवक का शव खेत में मिला
शाहजहांपुर। थाना कलान क्षेत्र के गांव नौगवा मुबारिकपुर निवासी अजवेंद्र सिंह का बेटा अनुज सिंह (18) बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे अपने दोस्त के साथ गांव में घास काटने गया था। रात करीब दस बजे पास के दूसरे गांव में एक खेत में उसका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे अनुज गांव के रहने वाले दोस्त अंकू के साथ गांव में ही खेत में घास काटने गया था। घास काटने के बाद दोस्त अंकू वापस घर आ गया लेकिन अनुज नहीं लौटा। परिजन ने पूछताछ की तो अंकू ने बताया कि घास काटने के बाद अनुज पास गांव के गांव नरसुईया के रहने वाले दो युवकों से मिलने की बात कहकर चला गया। इसके बाद वह नहीं लौटा। पूरे दिन परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। लेेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। रात में परिजन दोबारा अनुज को खोजने के लिए निकले तो नरसुईया गांव में स्थित कालीचरण के खेत में अनुज का शव पड़ा था। अनुज के चाचा पुष्पेंद्र ने किसी रंजिश से इनकार किया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है। संवाद