शाहजहांपुर। बिजली आपूर्ति के लिहाज से शुक्रवार का दिन शहर के कई इलाकों समेत तिलहर क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि तिलहर की 132 केवी मुख्य इनकमिंग लाइन समेत शहर में 33 केवी और 11 केवी की रोड क्रॉस करने वाली कई लाइनों की शिफ्टिंग कर उन्हें सड़कों के किनारे उचित स्थानों पर स्थापित कराने का काम कराया जाएगा। इस दौरान सभी लाइनों का औसतन तीन से चार घंटे का शटडाउन लिया है। हालांकि, विद्युत निगम के संबंधित अभियंताओं का कहना है कि लाइन शिफ्टिंग का काम जल्द पूरा होने पर शटडाउन नियत समय से पहले वापस कर प्रभावित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
विद्युत वितरण खंड द्वितीय (शहरी क्षेत्र) के अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली हाईवे को क्रॉस करने वाली लाइनें हटाने के लिए 33 केवी पैना-रोजा फीडर, 33 केवी हथौड़ा-सिटी पार्क फीडर और 11 केवी एनटीआई फीडर की लाइनों को शुक्रवार दिन में 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बंद रखा जाएगा। एक्सईएन के अनुसार इन लाइनों को ऐसे स्थानों पर शिफ्ट कराया जाना, जहां आम लोगों का आवागमन न्यूनतम हो और करंट से कोई दुर्घटना होने की कोई आशंका नहीं रहे। इस दौरान मार्गों को ओवरहेड क्रॉस करने वाली लाइनों को भूमिगत केबलों के जरिए आगे ले जाया जाएगा।
उधर, विद्युत निगम (पारेषण खंड) के अधिशासी अभियंता आरके उपाध्याय ने बताया कि जिला मुख्यालय के चिनौर स्थित पारेषण खंड के बिजली उपकेंद्र से तिलहर जाने वाली 132 केवी मुख्य लाइन का रूट बदले जाने का काम कराए जाने के कारण तिलहर क्षेत्र में तिलहर नगर और ग्रामीण समेत वहां के बिजली उपकेंद्र से निकलने वाले खुदागंज, जैतीपुर, मदनापुर, रुहेलखंड, बंथरा, वृंदावन, एएमपी सोलर और कटरा फीडर सुबह आठ बजे से तीन घंटे तक बंद रहेंगे। एक्सईएन (ट्रांसमिशन) के अनुसार लाइन डायवर्जन का काम जल्द पूरा होने पर शटडाउन वापस लेकर बिजली आपूर्ति निर्धारित समय से पहले चालू करा दी जाएगी।