जैतीपुर (शाहजहांपुर)। शहद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े शिवा (24) की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। 11 हजार हाईवोल्टेज की लाइन के तार पाकड़ के पेड़ को छूते हुए निकले हैं। बारिश के समय में ऐसे पेड़ों पर भी करंट दौड़ जाता है।
गढ़ियारंगीन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरगवां के मजरा गांव गिहार गौटिया का शिवा सुबह 5 बजे शहद तोड़ने के लिए घर से निकला था। मलरिया मिर्जापुर गांव के समीप एक पाकड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता देखा। शहद तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। पाकड़ की टहनियों से गुजर रही लाइन में करंट दौड़ रहा था। बिजली के झटके से वह पेड़ से नीचे गिर गया। युवक को पेड़ से गिरता देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूचना पर परिजन पहुंचे और बेहोशी की अवस्था में युवक को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शिवा बदायूं के अलापुर का रहने वाला था। पिछले 12 सालों से वह माता-पिता के साथ ननिहाल में रहने लगा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। जूता-चप्पल जोड़कर तथा शहद तोड़कर बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता राजेंद्र, मां विनीता, छोटे भाई अंकित व पत्नी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।
जैतीपुर में पाकड़ के अंदर से निकली बिजली लाइन जिससे हुई शिवा की मौत । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR
जैतीपुर (शाहजहांपुर)। शहद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े शिवा (24) की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। 11 हजार हाईवोल्टेज की लाइन के तार पाकड़ के पेड़ को छूते हुए निकले हैं। बारिश के समय में ऐसे पेड़ों पर भी करंट दौड़ जाता है।
गढ़ियारंगीन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरगवां के मजरा गांव गिहार गौटिया का शिवा सुबह 5 बजे शहद तोड़ने के लिए घर से निकला था। मलरिया मिर्जापुर गांव के समीप एक पाकड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता देखा। शहद तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। पाकड़ की टहनियों से गुजर रही लाइन में करंट दौड़ रहा था। बिजली के झटके से वह पेड़ से नीचे गिर गया। युवक को पेड़ से गिरता देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूचना पर परिजन पहुंचे और बेहोशी की अवस्था में युवक को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शिवा बदायूं के अलापुर का रहने वाला था। पिछले 12 सालों से वह माता-पिता के साथ ननिहाल में रहने लगा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। जूता-चप्पल जोड़कर तथा शहद तोड़कर बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता राजेंद्र, मां विनीता, छोटे भाई अंकित व पत्नी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।
जैतीपुर में पाकड़ के अंदर से निकली बिजली लाइन जिससे हुई शिवा की मौत । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR
Source link