बीकानेर. बीकानेर के एयरफोर्स एरिया में गुरुवार को एक जूनियर वारंट ऑफिसर ने (Junior Warrant Officer) फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. उसने विंग कमांडर और ग्रुप कैप्टन (Group captain) के खिलाफ लिखा है कि उसे गंदी गालियां देते थे और छुट्टी के लिए मना कर देते थे. पिछले दो महीने से लगातार उसे परेशान किया जा रहा था.
मृतक के भाई विशेष चौधरी ने सदर पुलिस ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक वायुसेना में 19 साल से नौकरी कर रहा था.
विशेष चौधरी ने वायुसेना के विंग कमांडर एम.एस. राठौड़ और ग्रुप कैप्टन पीयूष धवन के खिलाफ साजिश के तहत उकसाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई वेदपाल पिछले 19 साल से वायु सेना में कार्यरत था. अगस्त 2021 को भाई का नई दिल्ली से बीकानेर तबादला हो गया था.
दो-तीन बार आवेदन किया, मगर छुट्टी मंजूर नहीं की
बीकानेर में उसका भाई हमेशा परेशान रहता था. भाई ने उसे परेशानी का कारण बताया था कि उसके वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर एम.एस. राठौड़ और ग्रुप कैप्टन पीयूष धवन जान-बूझकर उसे प्रताड़ित करते हैं. विभिन्न कार्यों का दबाव बनाते थे. उसने अपने बड़े भाई को कुछ दिन पहले अवकाश लेकर परिवार के साथ रहने को कहा था. तब बड़े भाई ने बताया कि उसने दो-तीन बार छुट्टी के लिए आवेदन किया मगर छुट्टी मंजूर नहीं की गई.
मृतक उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले निवासी था
मृतक के भाई ने बताया कि उसे 24 नवंबर को सूचना मिली थी कि बीकानेर में उसके बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक बेदपाल उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के जलालपुर इलाके में टप्पल थाना क्षेत्र निवासी था.