वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम के साथ सजेगी मंदिर मणिमाला, बाबा के दर्शन बाद भक्त करेंगे अलौकिक देव विग्रहों की परिक्रमा

काशी विश्वनाथ धाम में 27 मंदिरों की एक खास मणिमाला भी तैयार की गई है। मंदिर के चारों ओर फैली इस मणिमाला की परिक्रमा भी भक्त करेंगे। पीएम मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने वाला वाराणसी आ रहे हैं।

काशी विश्वनाथ धाम

देवाधिदेव महादेव के भव्य दरबार में बनकर तैयार मंदिर मणिमाला की अद्भुत छटा भक्तों को निहाल करेगी। गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों तरफ फैली इस मणिमाला की परिक्रमा भी भक्त करेंगे। 27 मंदिरों की इस परिक्रमा के जरिए बाबा के गण और विग्रहों के दर्शन प्राप्त होंगे। सबसे अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन विग्रहों की जानकारी देने वाला एप भी 13 दिसंबर को लांच करेंगे। दुनियाभर से आने वाले भक्त इस मंदिर मणिमाला की परिक्रमा और दर्शन के साथ ही इसका इतिहास भी जान सकेंगे।

54 हजार वर्गमीटर में फैले काशी विश्वनाथ धाम में 27 मंदिरों की एक खास मणिमाला भी तैयार की गई है। यह वे मंदिर हैं, जिनमें कुछ काशी विश्वनाथ के साथ ही स्थापित किए गए थे और बाकी समय-समय पर काशीपुराधिपति के विग्रहों के रूप में यहां बसाएं गए थे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की परिकल्पना के साथ ही अधिग्रहीत भवनों से निकले इन मंदिरों को संरक्षित कर उन्हें विश्वनाथ धाम का हिस्सा बनाया गया है।

गंगा स्नान के बाद जल लेकर चलने वाले भक्त इस मणिमाला को साक्षी मानकर ही गर्भगृह तक जाएंगे और यहां से दर्शन के बाद इन विग्रहों की परिक्रमा कर धर्मलाभ लिया जा सकेगा।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *