शाहजहांपुर। रोजा रेलवे स्टेशन का वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता संदीप गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोको पायलटों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन भी दिया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता संदीप शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे मुरादाबाद से रोजा आए। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सबसे पहले लॉवी गए। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पॉवर केबिन, लोको पायलट विश्रामगृह का जायजा लिया।
उन्होंने लोको पायलटों से उनके भोजन आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। रात के समय सोने के लिए बिस्तर, चादर और मच्छरों से बचाव को कॉइल प्राप्त होने हो रही या नहीं, इस पर भी ध्यान दिया। लोको पायलटों ने बताया कि मुरादाबाद में रोजा के लोको पायलटों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है।
रोजा के चालकों को साइट की गाड़ी दी जाती है, जबकि मुरादाबाद के चालकों को मेन लाइन की ट्रेन चलाने को दी जाती है। वहीं मुरादाबाद रनिंग रूम में खाने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इस पर वरिष्ठ मंडल अभियंता ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह, नरमू सचिव अमित भागवत मिश्रा, मोहम्मद शमीम, जेसी शर्मा, योगेश कुमार, संजय, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।
।