रोहतक में ससुराल जा रही दुल्हन को बदमाशों ने दूल्हे के सामने गोली मार दी

रोहतक. हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के जोड़े में ससुराल जा रही दुल्हन (Bride) को बदमाशों ने गोली मार दी. इस दौरान बदमाशों ने पहले दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक किया. फिर दूल्हे को नीचे उतारकर दुल्हन को तीन गोली मार दींं. जबकि ये मामला रोहतक जिले के भाली गांव का है.

दूल्‍हे परिजन दुल्हन को सांपला से शादी कर लाए थे. घर पहुंचने से पहले ही गांव के बाहर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. दुल्हन की हालत गंभीर है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. बारात पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची.

आनन-फानन में उपचार के लिए दुल्हन को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जांच में पता चला है कि बदमाशों में एक आरोपित साहिल निवासी खेड़ी सांपला भी था. फिलहाल पुलिस ने आरोपित साहिल को नामजद व अन्य अज्ञात आरोपितो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दुल्हन के परिजनों ने कुछ युवकों पर जताया शक
वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जबकि दुल्हन के परिजनों ने कुछ युवकों पर शक जताया है. बताया जा रहा है कि बदमाश इनोवा गाड़ी में आए थे. फिलहाल रोहतक पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है.

बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल एमडीयू में हो रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने जिले में काफी सुरक्षा बढ़ा रखी है. बावजूद इसके दुल्हन को गोली मारने और लूटपाट की वारदात से पुलिस प्रशासन सकते में है. सांपला और बहू कपूर थाने की पुलिस आरोपी युवक साहिल को ढूंढ रही है, लेकिन अभी वारदात अंजाम को देने वाले युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *