रेल यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल: आज से 20 ट्रेनें निरस्त, 14 के फेरे घटाए, दो मार्च तक निरस्त रहेंगी ये गाड़ियां, देखें सूची

इस माह में कोहरा पड़ने की आशंका पर आगरा मंडल की दो इंटरसिटी ट्रेनों को एक दिसंबर से तीन माह तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं।

ट्रेन की सांकेतिक तस्वीर

रेलवे ने कोहरे में सुरक्षा के मद्देनजर अजमेर-सियालदह सहित 20 ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से दो मार्च तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कामाख्या एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। आरक्षण करा चुके यात्री अपना रिफंड नियमानुसार ले सकते हैं। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई थी, उनके खाते में आईआरसीटीसी रिफंड भेज देगा। जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट कराया था, उन्हें काउंटर पर जाकर रिफंड लेना होगा।

ग्वालियर तक ही जाएगी ताज एक्सप्रेस

कोहरा शुरू नहीं हुआ, पर रेलवे ने कोहरे के नाम पर एक दिसंबर से कई ट्रेनें निरस्त कीं और कई के फेरे कम कर दिए। इनमें ताज एक्सप्रेस भी शामिल है। झांसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक ग्वालियर से आगे नहीं आएगी। यह नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच ही चलेगी। इस ट्रेन से झांसी जोन वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। इसी तरह 15067/ 15068 साप्ताहिक गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक, सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14309/14310 देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *