Rajasthan News: कोर्ट ने कहा कि ऐसे व्यक्ति सभ्य समाज के लिए खतरनाक है तथा ऐसे व्यक्ति समाज में रहने के लायक नहीं होते।
पुलिस ने की थी त्वरित कार्रवाई, अदालत ने 74 दिन में निपटा दिया केस
इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में शामिल कर सात दिन के भीतर ही आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया और सबसे खास बात यह रही कि अदालत ने केस का निपटारा कर घटना के 74 वें दिन ही आरोपी को फांसी की सजा सुना दी। जानकारी के अनुसार आरोपी ने अदालत में अपने कम आयु होने की भी दलील दी लेकिन न्यायाधीश ने नहीं सुनी और घटना को बहुत ही गंभीर और विरलतम माना।
जानिए क्या है मामला
घटना उस समय की है जब 15-16 सितंबर की रात एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर में सोई हुई थी और आरोपी चुपके से आ धमका। इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब वह चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने पकड़े जाने के डर से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का पता चलने पर तुरंत ही मामला दर्ज किया गया।
महिला के डांटने से था नाराज
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 15 सितंबर की रात लगभग 10 बजे आरोपी युवक घर में अकेले रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर चला गया था। वहीं रात के समय घर आने पर महिला ने डांटा तो सुरेंद्र उसके साथ पहले मारपीट की फिर धमकी देकर चला गया। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने इस बात की जानकारी अपने पड़ोसियों को दी और इस बात की भनक आरोपी को भी लग गई, जिससे वह और भी ज्यादा नाराज हो गया। पड़ोसी के भरोसा देने के बाद बुजुर्ग महिला घर वापस आ गई। लगभग मध्य रात्रि 12 बजे सुरेंद्र दोबारा महिला के घर में आया और दुष्कर्म करने के बाद महिला की हत्या कर फरार हो गया।