जयपुर में एक दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव करने मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव करने मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी राम कुमार के मुताबिक, घटना गुरुवार देर रात हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुल्हन पक्ष का आरोप है कि जिस समय लोगों ने पत्थर फेंके उस समय सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन उनकी तैनाती के बावजूद लोगों ने बारात पर पथराव किया। वहीं, पुलिस का दावा है कि बारात को पूरी सुरक्षा दी गई थी।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब जुलूस सवर्ण जाति के आसपास से गुजर रहा था, तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि आजादी के इतने बरस हो गए लेकिन अभी भी इस तरह की भेदभाव की घटनाएं सामने आती हैं। बताया जा रहा है कि पथराव में 12 लोग घायल भी हो गए। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस की तैनाती में लोगों ने दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव की घटना को अंजाम दिया।