भरतपुर से आईं रीता सिंह ने बताया कि मां के साथ आई थी, लेकिन बस नहीं मिली तो 200 रुपये का ऑटो करके ईदगाह बस स्टैंड पर पहुंचीं। यहां एक घंटे बाद भरतपुर के लिए बस मिली तो वह पूरी भरी हुई थी। ईदगाह पर दोपहर दो बजे तक काफी संख्या में अभ्यर्थी और उनके अभिभावक ग्वालियर, झांसी, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए बसों की तलाश में भटकते रहे। इसके बाद काफी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेन पकड़ने के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए।
आईएसबीटी पर हंगामा, अभ्यर्थी बोले- किराया नहीं देंगे
दोपहर एक बजे आईएसबीटी पर भी एटा, मैनपुरी, कासगंज व लखनऊ के लिए बसें नहीं थीं। अभ्यर्थियों को यहां भी बसों के लिए दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसी बीच परीक्षा निरस्त होने के बाद घर लौट रहे अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र के आधार पर नि:शुल्क यात्रा का मैसेज व्हाट्सएप पर आया तो अभ्यर्थी स्टेशन प्रभारी चंद्रहंस के पास पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर एआरएम जयकरन सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है। यह आदेश भविष्य में होने वाली परीक्षा के लिए था। लखनऊ के उमेश का कहना था कि एक घंटे से बस नहीं मिल सकी है। यहां जाम में फंसकर किसी तरह पहुंचे हैं।
वाटरवर्क्स पर भी बसों का इंतजार
वाटरवर्क्स और भगवान टाकीज चौराहे पर भी अभ्यर्थी बसों का इंतजार करते नजर आए। फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस की ओर जाने वाले अभ्यर्थियों को भी बसें घंटों इंतजार के बाद मिल सकीं।
‘समय से पहले पहुंचे अभ्यर्थी’
रोडवेज के आरएम मनोज पुंढीर ने बताया कि परीक्षा के लिए बसों के अतिरिक्त इंतजाम किए थे, लेकिन स्थगित होने के कारण समय पूर्व ही अभ्यर्थी बस स्टैंडों पर पहुंच गए। दोपहर बाद लखनऊ, जयपुर, कानपुर, अलीगढ़, दिल्ली रूटों पर बसों का इंतजाम कराया गया।