परीक्षा नियंत्रक अरविंद कमार मिश्र के अनुसार एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज, स्नेही नगर, सीतापुर रोड तरीखाना लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (भूतल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ और भगवान बख्श सिंह इंटर कॉलेज, पुरनिया चौराहा, बंधा रोड फैजुल्लाहगंज सीतापुर रोड लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (प्रथम तल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी।
– फोटो : प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2021 के तहत चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। वहीं, एक परीक्षा केंद्र का पता संशोधित किया है। प्रारंभिक परीक्षा पांच दिसंबर को प्रदेश के 22 जिलों में प्रस्तावित है।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कमार मिश्र के अनुसार एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज, स्नेही नगर, सीतापुर रोड तरीखाना लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (भूतल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ और भगवान बख्श सिंह इंटर कॉलेज, पुरनिया चौराहा, बंधा रोड फैजुल्लाहगंज सीतापुर रोड लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (प्रथम तल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।