युगांडा जाएगा आईआईए का प्रतिनिधिमंडल, तलाशेगा व्यापार के अवसर

युगांडा विजिट के संबंध में जानकारी देते आईआईए के पदाधिकारी

शाहजहांपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ‘इंडिया-युगांडा एसएमई ट्रेड कनेक्ट’ की पहल के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल तीन दिसंबर को युगांडा जाएगा।
आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि बिजनेस डेलीगेशन (व्यापार प्रतिनिधिमंडल) का उद्देश्य एमएसएमई (मीडियम, स्माल एंड माइक्रो स्माल इंडस्ट्री) के लिए द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ाना देना है। कहा कि देश में एमएसएमई इकाईयों द्वारा उत्पादित उत्पाद की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है। बस वैश्विक स्तर पर बाजार खोजने की जरूरत है। अफ्रीकी देशों में अपने उत्पादों के लिए एक अनुकूल बाजार मिल सकता है। बोले कि युगांडा मिनरल व टिंबर जैसे उत्पादों में समर्थ है, जिसे भारत में निर्यात करने के लिए भी प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा गया है। चैप्टर चेयरमैन शुभम खन्ना ने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे भारत और युगांडा के संबंधों को ध्यान में रखकर आईआईए की यह पहल द्विपक्षीय व्यापार, प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच के संबंधों को विस्तार करने में सफल साबित होगी। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दृष्टिकोण है। बताया कि सात दिनों की विजिट में चार दिसंबर को उच्चस्तरीय भारत-युगांडा निवेश-व्यापार का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी शामिल होंगे। उनके साथ वाणिज्य मंत्री, वित्त मंत्री, पर्यटन मंत्री आदि भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मंडलीय चेयरमैन अभिनव ओमर, चैप्टर सचिव रोहित गोयल, गुरजीत मोंगा, विनम्र अग्रवाल, किशन गोयल आदि मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *