यातायात माह में 7406 वाहनों के चालान

डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने यातायात माह के समापन पर जागरूकता अभियान में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त कर सम्मानित किया।

प्रभारी निरीक्षक यातायात रीतेंद्र प्रताप ने बताया कि पुलिस द्वारा व्यापक रूप से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में 1355 छात्र-छात्राओं, 6800 आमजन व 3280 वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रशिक्षित किया गया। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर दुर्घटना संबंधी बोर्ड लगवाए गए। सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक संकेतक डिवाइडर व रिफ्लेक्टर लगवाए गए। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, फस्र्ट एड हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 250 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 7406 वाहनों का चालान किया। 13,11000 का शमन शुल्क की धनराशि अर्जित की। संचालन डा. इंदू अजनबी ने किया। डीएम-एसपी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष चौक ईकाई सुरेंद्र सिंह, प्रदेश संयुक्त महामंत्री नारायण दास अग्रवाल, अध्यक्ष संगठन मंत्री शशांक कौशिक, अमित शर्मा को सम्मान पत्र दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *