उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुरू होने से पहले ही लीक होने का मामला सामने आया है। लेकिन यह पहली घटना नहीं है। 2021 में बड़ी से लेकर छोटी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी, नीट, जेईई सहित 2021 में 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं।
भारत की सार्वजनिक परीक्षा प्रणाली अभी तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है। जहां परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र वॉट्सऐप पर लीक हो चुका था। यह पहली बार नहीं है जब बदमाशों ने प्रश्नपत्र लीक किया हो या सरकारी वेबसाइट हैक की हो। इससे पहले भी आईआईटी प्रवेश परीक्षा और प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा से लेकर पंजाब में मिड-टर्म स्कूल के पेपर तक हरियाणा में कांस्टेबलों की भर्ती तक 2021 में बड़ी से लेकर छोटी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी, नीट, जेईई सहित 2021 में 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। यहां कुछ उदाहरण मौजूद हैं, पढ़िए:-