शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज में खेल महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर
शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज में खेल महोत्सव का बृहस्पतिवार को दूसरा दिन रहा। वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले दौड़, खो-खो, टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन की खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
15 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग से मनोज वर्मा पहला, आकाश कुमार दूसरा तथा शोभित सिंह ने तीसरा पाया। सीनियर बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रानी देवी प्रथम, वसुंधरा द्वितीय और सुधा देवी तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उन्नति अग्रवाल पहले, प्रज्ञा गुप्ता दूसरे, गुरशीस कौर तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में मनोज वर्मा अव्वल, शैलेंद्र कुमार दूसरा तथा गुरजीत सिंह ने तीसरा स्थान पाया। 400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में काजल देवी प्रथम, प्रिया द्वितीय, लक्ष्मी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में बृजेश कुमार ने पहला, सत्यम ने दूसरा व शिवम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल, खेल अधिकारी डॉ. अजीत सिंह चारग, वरिष्ठ आचार्य हरीश श्रीवास्तव, डॉ. प्रभात शुक्ला, डॉ. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉ. आदर्श पांडे, डॉ. रमेश चंद्रा, संदीप अवस्थी, डॉ. विजय तिवारी, रघुवीर सिंह, डा. बलवीर, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. मृदुल पटेल अरुण, सचिन, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।