संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा-वृंदावन
स्वास्थ्य विभाग ने आश्रम, मंदिरों और गेस्ट हाउसों को नोटिस जारी किए हैं कि बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के बाहर से आए लोगों को न ठहरने दें
कोरोना जांच करते कर्मचारी।
लापरवाही सामने आई
वृंदावन में कोरोना संक्रमण के फैलने का बड़ा कारण आश्रम, होटल और गेस्टहाउस संचालकों के द्वारा बरती गई बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। शीतल छाया के आश्रम में विदेशी सैलानियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि आश्रम संचालकों के द्वारा लापरवाही बरती गई। यहां आए विदेशी सैलानियों की न आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी गई और न उनका टीकाकरण की रिपोर्ट ही ली गई। यही कारण है कि वृंदावन में कोरोना संक्रमण फैल गया। इसके बाद जागे स्वास्थ्य विभाग ने वृंदावन के होटल, आश्रम, और गेस्टहाउस संचालकों को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने कहा है कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों के रुकने से पूर्व उनके कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र एवं कोविड-19 जांच रिपोर्ट प्राप्त कर ही उन्हें ठहराएं। यदि आरटीपीसीआर कोविड जांच रिपोर्ट व कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र न होने की स्थिति में तत्काल स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में रिपोर्ट करने का कष्ट करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।