मथुरा में छह दिसंबर को श्रीकृष्म जन्मभूमि में जलाभिषेक के एलान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए आगरा से भी जवान बुलाए हैं।
मथुरा: फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कप्तान
एसएसपी बोले- शांति बनाए रखें, नहीं तो होगी कार्रवाई
छह दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। हर हाल में शांत माहौल खराब न होने देने के लिए सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को खुद एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पैरामिलिट्री के जवानों के साथ फ्लैग मार्च करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। छह दिसंबर को धार्मिक संगठनों और संस्थाओं ने संकल्प यात्रा और अभिषेक का एलान किया था। हालांकि पुलिस की सख्ती के चलते सभी ने यह एलान वापस ले लिया। बावजूद पुलिस प्रशासन कतई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।
निकाला फ्लैग मार्च
बुधवार को एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट द्वितीय विशाल सिंह, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, थाना गोविंदनगर प्रभारी विजय कुमार सिंह, कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा के अलावा सीआरपीएफ, पीएसी और पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला। घनी आबादी के अलावा शहर में निकले फ्लैग मार्च को देखकर हर कोई चकित रह गया। मकसद केवल शांत माहौल शहर में बना रहे, कोई भी असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके। एसएसपी ने बताया कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।