मतदाता सूचियों में नाम बढ़वाने को युवाओं और महिलाओं को करें प्रेरित

शाहजहांपुर के कलक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त आर रमेश । संवाद

शाहजहांपुर। अर्हता तिथि जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में शुक्रवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक आर. रमेश ने अभियान की प्रगति जांची। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को युवाओं और महिलाओं को मतदाता सूचियों में नाम बढ़वाने को प्रेरित करने और मतदाता जागरूकता रैलियां आयोजित कराने के निर्देश दिए।

पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा से पता चला कि अभी तक नए नाम बढ़वाने के लिए कुल 22305 फार्म-6 भरे गए हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष आयु वाले आवेदकों की संख्या 7139 है। इसी फार्म-6 के आधार पर 8552 महिलाएं वोटर लिस्टों में शामिल की गईं। इसी तरह फार्म-7 के अंतर्गत मृतक श्रेणी के 2355, बूथ स्थानांतरण के 1299 और डुप्लीकेट श्रेणी अर्थात दो स्थानों की मतदाता सूचियों में शामिल 1484 लोगों ने आवेदन कर एक बूथ से नाम हटाने का अनुरोध किया।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक व्यक्तियों का नाम जोड़ा जाए। कहा कि महिलाओं को भी अधिक से अधिक मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। 18 से 19 वर्ष के जितने भी युवा हैं, उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़ जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिना साक्ष्य के किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न हटाया जाए और ऐसा करने से पहले उनके घर वालों की सुनवाई भी की जाए। उन्होंने हुए बूथ परिवर्तन पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से दोबारा सहमति ली। बैठक में डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एडीएम प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, एडीएम फाइनेंस गिरिजेश कुमार चैधरी, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *