भिवानी में बाइक और क्रेटा कार की टक्कर में मां-बेटे की मौत

भिवानी. हरियाणा के भिवानी में जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Accident) में मां-बेटे की मौत (Death) हो गई. हादसा बाइक और कार की टक्कर होने से हुआ. भिवानी-जींद मुख्य मार्ग पर गांव तिगड़ाना और धनाना के बीच बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे ये सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई और ममेरी बहन को गंभीर चोटें आई. गंभीर हालत में दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

हादसा ओवर टेक करते समय हुआ. तिगड़ाना गांव का मोहन उर्फ जॉनी अपनी मां अनीता ममेरी बहन काजल और चचेरे भाई आकाश को बाइक पर बैठाकर खेत जा रहा था. वह गांव तिगड़ाना से धनाना की तरफ निकला ही था कि पेट्रोल पंप के पास जींद की ओर से आई एक गाड़ी ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए नियंत्रण खो दिया और उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी.

गाड़ी चालक ने जब तक ब्रेक लगाए तब तक गाड़ी चारों सदस्यों को कुचलते हुए निकल गई. इस हादसे में जॉनी और उसकी मां अनीता की मौके पर ही मौत हो गई. काजल और आकाश को गंभीर चोटें आई. दोनों को पीजीआई रेफर किया गया.

हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को भी चोट आई. हालांकि एयर बैग खुलने से उनकी जान बच गई. पुलिस हादसे को लेकर छानबीन में लगी है. शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिए गए.

आपके शहर से (भिवानी)

Accident in Bhiwani: बाइक और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, दो घायल

Accident in Bhiwani: बाइक और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, दो घायल

हरियाणा: आंदोलन खत्म करने की बजाय तेज करने में जुटे किसान, लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए झोंकी ताकत

भिवानी में रातोंरात अमीर बनने का सपना पाले 4 दोस्त पहुंच गए जेल, 2 किलो चांदी चुराकर हुए थे फरार

भिवानी में रातोंरात अमीर बनने का सपना पाले 4 दोस्त पहुंच गए जेल, 2 किलो चांदी चुराकर हुए थे फरार

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *