नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है. एक बार फिर से शाहिद (Shahid Kapoor) अपने फैंस को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और माना जा रहा है कि फिल्म थिएटर्स में कमाल करने वाली है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पिछली फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसे बेहिसाब प्यार मिला था.
भिखारी की तरह निर्देशकों के पास गए
‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ के आसपास कमाई की थी और अब दर्शकों की नजरें पूरी तरह से उनकी अगली फिल्म पर हैं. शाहिद (Shahid Kapoor) का मानना है कि ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव था. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेलर रिलीज के वक्त शाहिद ने कहा, ‘कबीर सिंह की रिलीज के बाद मैं सबके पास भिखारी की तरह गया था.’
ऐसा था ‘कबीर सिंह’ के बाद अनुभव
एक्टर ने कहा, ‘मैं उन सभी लोगों के पास गया जिन्होंने 200-250 करोड़ की फिल्में बनाई हैं. मैं कभी भी इस क्लब का हिस्सा नहीं रहा हूं इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया था.’ बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म जर्सी की कहानी एक ऐसे पिता के बारे में है जो अपना स्वाभिमान खो चुका है. इस क्रिकेटर के खेल के मैदान पर वापसी करने का सफर काफी दिलचस्प है.
कोविड के चलते लेट हुई शाहिद की फिल्म
फिल्म की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है लेकिन ट्रेलर आपको इस बात का अहसास कराता है कि सब कुछ वास्तव में हुआ है. किसी बायोपिक की तरह लगने वाली इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर कमाई करने की बातें कही जा रही हैं. बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ये फिल्म कोविड के चलते काफी लेट हुई है लेकिन अब आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है.