पुवायां में सीओ को ज्ञापन देते ब्राह्मण समाज के लोग
रिपोर्ट को निरस्त कराने की मांग, सीओ ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
पुवायां (शाहजहांपुर)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला और भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष पर दर्ज की गई एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए अभ्युदय ब्राह्मण संगठन के बैनर तले ब्राह्मण समाज के तमाम लोगों ने सीओ को ज्ञापन देकर रिपोर्ट निरस्त कराने की मांग की है। उधर, युवा ब्राह्मण संघ की ओर से राजीव चौक पर प्रदर्शन कर झूठी रिपोर्ट निरस्त कराने की मांग की गई।
सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव कटौल निवासी अश्वनी सिंह ने 26 नवंबर को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि 23 नवंबर को उन्होंने अपने ट्रैक्टर चालक हरिराम, बटाईदार सत्यम मिश्रा को धान की तौल कराने मंडी भेजा था। सेंटर के पास मौजूद राजेश शुक्ला और विपिन मिश्रा और चार अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर चालक हरिराम को को पीटा और कार्यालय में खींच ले गए। इसके बाद उनको भी फोन कर मंडी बुलाया गया और अपहरण की नियत से कार में डालने का प्रयास किया गया। इस दौरान उनके पास से 50 हजार रुपये भी छीन लिए गए।
राजेश शुक्ला अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष और भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष हैं। सोमवार को अभ्युदय ब्राह्मण संगठन के बैनर तले समाज के तमाम लोगों ने सीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राजनीति से प्रेरित होकर राजेश शुक्ला और विपिन मिश्रा पर गंभीर धाराओं में फर्जी रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट निरस्त नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के समय डॉ. सोमशेखर दीक्षित, अभय मिश्रा, शशि अग्निहोत्री, प्रखर मिश्रा, सतेंद्र शुक्ला, गौरव अवस्थी, अचल मिश्रा, अनुपम मिश्रा, गोपाल अग्निहोत्री, राजन त्रिवेदी, सतेंद्र मोहन वाजपेयी, विपुल वाजपेयी, पूरन मिश्रा, उमाकांत पांडे, विपिन शुक्ला, संतोष अग्निहोत्री, मनोज त्रिवेदी, शरद त्रिवेदी, अभिनव मिश्रा, मनोज मिश्रा, रज्जन मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एससीएसटी एक्ट के मामले की जांच कर रहा हूं। विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन मिल गया है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
– बीएस वीरकुमार, सीओ पुवायां