हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
राखी सावंत ने घरवालों को दिलाई शपथ
एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम राखी सावंत हैं। राखी ने शो में आते ही जान सी फूंक दी है। किचन में राखी सावंत ने सभी कंटेस्टेंट्स को मस्ती भरे अंदाज में कहा है कि अबसे इस शो में सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट ही होगा और हर कोई दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देगा।
रश्मि ने करण कुंद्रा को दी ये सलाह
रश्मि देसाई ने शो में आते ही कुछ कंटेस्टेंट्स को कोने में ले जाकर मुफ्त का ज्ञान देने की पूरी कोशिश की है। राजीव अदातिया, उमर रियाज और करण कुंद्रा को रश्मि देसाई ने कई बातें कही हैं। बात करें करण कुंद्रा की तो रश्मि ने उन्हें सलाह दे दी है कि वो तेजस्वी के साथ अपने प्यार की गाड़ी को तेजी से आगे बढाए। ये बात सुनते ही तेजस्वी प्रकाश अजीब सा रिएक्शन देती हैं। कुल मिलाकर आज के शो को देखकर यही लग रहा है कि बिग बॉस के घर में एक अलग ही सुबह होगी।
फैंस दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन
आज के एपिसोड को फॉलो करने वाले दर्शकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वाइल्ड कार्ड एंट्री को देखकर हर कोई खुशी के झूम उठा है। सोशल मीडिया पर इस वक्त बिग बॉस 15 के फैंस इस बात का जश्न मना रहे हैं कि अब उन्हें हर रात एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा।
क्या बदलेगी इस सीजन की किस्मत?
बात की जाए पिछले सीजन की तो अकेले राखी सावंत की एंट्री से ही शो की रेटिंग में उछाल आई थी। माना जा रहा है कि इस बार भी राखी की एंट्री से शो के मेकर्स को फायदा तो जरूर होगा। रही बात रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की तो यकीनन ये दोनों हसीनाएं शो में अपनी मौजूदगी से चार चांद तो लगा ही देंगी।