नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss 15) के घर में एक तूफान दाखिल होने वाला है. जल्द ही सभी घरवालों की नींद उड़ने वाली है क्योंकि एक बेहद विवादित कंटेस्टेंट वीआईपी बनकर घर में आ रहा है. इस शख्स ने घर में आते ही लोगों से बहस करनी शुरू कर दी है, इस कंटेस्टेंट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिग बॉस का बदला नजारा
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में बीते हफ्ते ही चार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं. राखी सावंत, रितेश, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने वीकेंड का वार से पहले घर में एंट्री ली है. इन चारों को सलमान खान के शो में वीआईपी कंटेस्टेंट्स का टैग मिला हुआ है. चारों ने घर में आने के कुछ देर बाद से ही गेम खेलना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से अब नजारा बदला-बदला सा नजर आ रहा है. देवोलीना भट्टाचार्जी और तेजस्वी प्रकाश के बीच जंग छिड़ी हुई है और कल रात ही राखी सावंत और करण कुंद्रा के बीच जमकर बहस हुई है. इस बीच मेकर्स शो में अभिजीत बिचुकले की भी एंट्री करवाने वाले हैं. बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिजीत घर में एंट्री मारने के साथ ही लोगों को धमकी भरे अंदाज में कुछ ऐसा कह देते हैं कि हर किसी का मुंह बन जाता है.
अभिजीत ने दी धमकी
घर में अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) की धमाकेदार एंट्री हुई है. अभिजीत ने सलमान खान की फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ का गाना ‘आ गया आ गया…’ गाते हुए बिग बॉस 15 के घर में एंट्री मारी. उन्हें देखकर पहले घरवाले खुश हुए लेकिन अगले ही पल अभिजीत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. मेन गेट से अंदर आने के बाद गार्डन एरिया में ही अभिजीत ने बिना बात के घरवालों को धमकी दे दी है. प्रोमो में अभिजीत साफ कह रहे हैं, ‘मैं मेरी औकात पर आता हूं ना तो किसी के भी बाप से नहीं डरता हूं.’
उमर से हुई बहस
अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) ने सबसे पहले अपने बेड को चुनने का फैसला लिया. उन्हें उमर रियाज वाला बेड चाहिए और वो इस मामले में कोई भी दलील नहीं सुनना चाहते हैं. उमर रियाज ने अपना बेड देने से साफ इंकार कर दिया है और इसके बाद अभिजीत ने पूरा घर सिर पर उठा लिया है.
रश्मि की भी होगी लड़ाई
‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में आज रात प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई के बीच भी खूब लड़ाई होने वाली है. रश्मि प्रतीक को बैलबुद्धि कह देंगी. प्रतीक सहजपाल को का गुस्सा बाहर निकालने के लिए रश्मि का ये कहना ही काफी है. इसके बाद तो प्रतीक अपना आपा ही खो बैठेंगे.