फेरबदल: चुनाव से पहले आगरा पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले, वायरल सूची में एक चौकी पर दो की तैनाती

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चार्ज लेने के बाद रविवार रात पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी की। इसमें 120 सब इंस्पेक्टरों के तैनाती स्थलों में फेरबदल किया गया है। लंबे समय से कुछ सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में थे। इनमें से कुछ पुलिस लाइन के विभिन्न सेल में कार्यरत थे।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चुनाव के मद्देनजर रविवार रात को 120 दरोगा के तबादले कर दिए। इनमें 41 चौकी प्रभारी हैं, जबकि 79 दरोगा पुलिस लाइन और अन्य कार्यालय में तैनाती वाले हैं। पुलिस लाइन के 35 दरोगा को थाने और चौकियों पर तैनात किया गया है। इनमें से कई दरोगा तीन साल से एक ही जगह पर तैनात थे।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तबादले की प्रक्रिया अपनाई गई है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जो दरोगा जहां तैनात थे, वहां से उनको हटाकर दूसरी जगह पर भेजा गया है। इसी तरह तीन साल से अधिक समय से एक ही थाने, चौकी और कार्यालय पर जमे दरोगा को हटाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में भी कुछ नए दरोगा आए थे। उनको भी नई तैनाती थाने और चौकियों पर दी गई है। शहर ही नहीं देहात की भी कुछ पुलिस चौकी खाली थीं, उन पर भी चौकी प्रभारी और दरोगा तैनात किए गए हैं।

दो चौकी पर एक ही सब इंस्पेक्टर की तैनाती

वायरल ट्रांसफर लिस्ट में 75 और 90 नंबर पर सब इंस्पेक्टर रोहित आर्य का नाम है। रोहित इस समय थाना एत्माद्दौला की मंडी समिति पुलिस चौकी पर तैनात हैं। 75 वें नंबर पर उनकी नई तैनाती तोरा पुलिस चौकी और 90 वें नंबर उनकी तैनाती स्थल बसई पुलिस चौकी का किया गया है। दोनों पुलिस चौकी थाना ताजगंज क्षेत्र की है। लिस्ट वायरल होने के बाद दरोगा का दो जगह नाम देखकर लोग कहने लगे कि एक ही सब इंस्पेक्टर को दो जगह का चार्ज दिया गया है। हालांकि एसएसपी ने कहा कि यह लिस्ट टाइप करने में गलती हुई है। इसे सही करा दिया जाएगा।

अवधपुरी चौकी पर दीपक चौधरी को तैनाती

थाना न्यू आगरा दीपक चौधरी को थाना जगदीशपुरा की अवधपुरी चौकी का प्रभार सौंपा गया है। अवधपुरी चौकी के प्रभारी को पूर्व में हिरासत में मौत का मामला आने के बाद निलंबित किया गया था। तब से चौकी पर नई तैनाती नहीं हुई थी।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *