एक पक्ष ने आरोप लगाया कि युवक चोरी से इरादे से घर में घुसा था और जगार होने पर लोगों ने पकड़कर पीट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि युवक रास्ता भटक गया था।
फिरोजाबाद: रामरूप की फाइल फोटो
शव की पहचान होने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया
मटसेना थाना क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी रामरूप (27) पुत्र अरविंद की रविवार रात को रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चनौरा के समीप कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजन रामरूप की तलाश करते हुए रामगढ़ थाने पर पहुंचे। यहां उसके शव की पहचान हो गई। शव की पहचान होने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह एक बच्ची का पिता होने के साथ ही तीन भाईयों में सबसे छोटा था।
हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया
थानाध्यक्ष रामगढ़ हरर्वेद्र मिश्रा का कहना है कि रामरूप के भाई मुन्नेश की तहरीर पर सुभाष उर्फ रामपाल को नामजद करते हुए अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुन्नेश का कहना है कि उसका भाई रास्ता भटकने के कारण गांव चनौरा पहुंच गया था। रविवार रात नौ बजे करीब वह घर से निकला था। जबकि सुभाष उर्फ रामपाल का आरोप है कि रामरूप चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घर में घुसा था। जगार होने पर उसको पकड़ लिया गया था। पुलिस को सौंपने जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके आधार पर रामगढ़ थाना पुलिस ने सुभाष उर्फ रामपाल की तहरीर पर रामरूप के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।