फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में बुधवार शाम को केरोसिन तेल लेकर कानपुर जा रहा टैंकर फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए।
सर्विस रोड पर पलटा टैंकर
मथुरा रिफाइनरी से कानपुर जा रहा केरोसिन तेल से भरा टैंकर फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में गांव मोहम्मदाबाद के निकट फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क किनारे केरोसिन भरा गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण बर्तनों में तेल भर ले गए। गनीमत रही कि तेल से भरे टैंकर में आग नहीं लगी। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। मथुरा रिफाइनरी से टैंकर केरोसिन तेल (मिट्टी का तेल) लेकर कानपुर जा रहा था। दिल्ली निवासी चालक इरफान अंसारी टैंकर को चला रहा था। साथ में साथी ईश मुहम्मद निवासी देवरिया था।
फ्लाईओवर से नीचे पलटा टैंकर
टैंकर साढ़े सात बजे करीब आगरा हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के निकट टूंडला फ्लाईओवर पर पहुंचा तभी चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित टैंकर फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक इरफान व उसका साथी ईश मोहम्मद घायल हो गए।