फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने युवती को होटल (Hotel) में ले जाकर तेजधार हथियार से उसका गला काट दिया. गंभीर हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टों ने उसका इलाज किया. फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन वो बयान देने की हालत में नहीं है. वहीं पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें की फरीदाबाद के एनआइटी-5 ई रेलवे रोड पर होटल के कमरे में ठहरे युवक ने धारदार हथियार से साथी युवती का गला काटकर घायल कर दिया. वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया. लड़के की आईडी में उसका नाम यश अग्रवाल निवासी एसजीएम नगर है. होटल स्टाफ के मुताबिक युवक और युवती पैदल होटल पहुंचे थे. दोनों ने सोमवार सुबह 9.32 बजे ढाई हजार रुपये में रूम बुक कराया था. दोपहर करीब 2 बजे युवक भागता हुआ होटल से निकल गया.
उसके जाने के बाद होटल स्टाफ ने देखा कि युवती लहूलुहान अवस्था में कमरे के बाहर गैलरी में खड़ी होकर चिल्ला रही थी. उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था. उसने दोनों हाथों से अपना गला पकड़ा हुआ था. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि युवती की हालत अब खतरे से बाहर है, मगर वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. अभी यह पता नहीं लग पाया है कि युवक ने किस हथियार से युवती का गला काटा. होटल के कमरे में भी हथियार नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि युवती के बयान लेकर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.