फतेहपुरसीकरी। क्षेत्र के ग्राम जाजऊ के युवक रवि कुमार सक्सेना (22) का शव सोमवार की सुबह पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। भाई व अन्य परिजन कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करना बता रहे हैं। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है।
मृतक के भाई राजेश ने बताया कि तीन भाइयों में रवि सबसे बड़ा था। पिता दिनेश सक्सेना की करीब पांच साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। तभी से रवि राजमिस्त्री के साथ राजस्थान में मजदूरी करता था। छह मई को वह घर आया था। सोमवार की सुबह जब गांववाले खेत की ओर गए तो रवि का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। भाई व अन्य परिवारीजनों ने बताया कि पिता की बीमारी के कारण उसने कर्ज ले रखा था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। जिससे वह परेशान था। पिता के नाम कुछ जमीन भी है, जिसे कई प्रार्थनापत्र देने के बाद भी वारिसान अब तक दर्ज नहीं किया जा सका है। जिससे वह जमीन बेचकर कर्ज चुका पाता।
युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ ने बताया कि घटना खुदकुशी करने की बताई जा रही है। कारण जानने के लिए मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल चेक की जाएगी।