दून इंटरनेशनल स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रम में एएसपी सरवणन टी के साथ स्कूली बच्चे व शिक?
शाहजहांपुर। दून इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को गोष्ठी हुई। इसमें छात्र-छात्राओं को यातायात माह के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट व मॉडलों का भी प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि एएसपी सरवरण टी कहा कि वाहन चलाते समय वैध लाइसेंस होना जरूरी है। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। प्रभारी निरीक्षक यातायात रीतेंद्र प्रताप सिंह ने ट्रैफिक कंट्रोल के संबंध में जानकारी दी। प्रबंधक जसमीत सहानी ने कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना ही चाहिए। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि विद्यालय से ही नींव पड़ती है, इसलिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम विद्यालयों में ही आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने तेज रफ्तार, नशे की हालत, तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाने की अपील लोगों से की है।
कार्यक्रम में छात्रों ने यातायात से संबंधित प्रोजेक्ट व मॉडलों का प्रदर्शन किया। प्रोजेक्ट मेकिंग में हर्षीन साहनी ने प्रथम, तन्मय व अगम्या ने द्वितीय तथा शुभ यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पोस्टर मेकिंग में श्रेया मिश्रा ने पहला, वत्सला सक्सेना दूसरा, नैना सिंह और राशी गुप्ता तीसरा स्थान पाया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शमा जैदी, शिक्षक कृष्णा सारस्वत, असमी खान, आयुषी, श्रुति, शुभम अग्निहोत्री, नेहा दीक्षित, हमदा खान, रमशा खान आदि मौजूद रहे।