आगरा में वायु गुणवत्ता लगातार खराब स्थिति में बनी हुई है। दिवाली के बाद से सिर्फ दो दिन छोड़कर बाकी दिन हवा में सुधार नहीं आया।
ताजमहल में छाई धुंध
दिवाली पर खराब हुई ताजनगरी की हवा में दो दिन छोड़कर सुधार नहीं आया। अब भी ताजनगरी की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी सूची में आगरा की वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की गई। यहां एक्यूआई 263 रिकॉर्ड किया गया।शहर में सबसे खराब हवा आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-3 की रही, जहां एक्यूआई 278 रहा। आवास विकास कॉलोनी में पानी और सीवर लाइन बिछाने के काम के लिए खोदाई और अब नगर निगम द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण के लिए की गई खोदाई के बाद मिट्टी न उठाने से प्रदूषण बढ़ा है। यही हाल संजय प्लेस का है, जहां वाहनों का दवाब और चौराहों पर जाम के कारण बेहद सूक्ष्म कण पीएम 2.5 कणों की मात्रा ज्यादा है।
जगह – एक्यूआई
सेक्टर 3 – 278
संजय प्लेस – 277
शाहजहां पार्क – 248
मनोहरपुर – 232