पुवायां की यूनियन बैंक में नकब लगाकर चोरी का प्रयास

पुवायां (शाहजहांपुर)। चोरों ने पुवायां कस्बे में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में नकब लगाकर चोरी की कोशिश की। हालांकि लॉकर नहीं टूटने से नकदी बच गई। सोमवार सुबह बैंक कर्मी पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। बैंक प्रबंधक निकुंज कटियार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

जनपद कन्नौज के सरायमीरा देवी टोला की बैंक कॉलोनी निवासी निकुंज कटियार ने पुलिस को बताया कि वह 12 अक्तूबर से पुवायां की यूनियन बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। 26 नवंबर की शाम को बैंक बंद होने के बाद वह सभी कर्मचारियों के साथ घर चले गए थे। सोमवार सुबह पौने दस बजे वह बैंक पहुंचे। बैंक का गेट खोला गया तो अंदर कैश काउंटर के पास लगा एग्जॉस्ट फैन टूटा पड़ा मिला। स्ट्रांग रूम में लगा लोहे का दरवाजा भी मुड़ा हुआ था, जिससे आदमी स्ट्रांग रूम में जा सकता था। हालांकि स्ट्रांग रूम में रखे लॉकर सुरक्षित मिले। बताया कि बैंक के पीछे दीवार में नकब लगाकर चोर घुसे थे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बैंक के सीसीटीवी भी चेक किए गए। पुलिस की मौजूदगी में लॉकर को खोलकर कैश का मिलान कराया गया जो पूरा निकला। इसके बाद प्रबंधक की ओर से पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ बैंक में चोरी का प्रयास करने की तहरीर दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर, सूचना पर सीओ बीएस वीरकुमार, क्राइम ब्रांच की टीम ने भी निरीक्षण किया।

शुक्रवार रात घुसा एक चोर

पुवायां। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि शुक्रवार शाम बैंक बंद हो गई। इसके बाद रात में एक युवक बैंक में घुसा। युवक ने ही बैंक में तोड़फोड़ की है। युवक बैंक के लॉकर नहीं तोड़ सका, जिस कारण नकदी चोरी होने से बच गई।

शनिवार की रात बैकों को निशाना बनाते हैं चोर

पुवायां। पुवायां में बैंकों से कई बार चोरी का प्रयास हो चुका है। खास बात यह है कि चोर अक्सर शनिवार को ही बैंक को निशान बनाते हैं। इसके पीछे चोरों की मंशा रहती होगी कि चोरी या चोरी का प्रयास दो दिन तक छिपा रहेगा। पुवायां की जिला सहकारी बैंक में भी एक बार चोरी हो चुकी है और दो बार चोरी का प्रयास हो चुका है। दोनों बार शनिवार को बैंक बंद होने के बाद घटनाएं हुईं और सोमवार को पता लग सका।

पुवायां के बैंकों में की गई प्रमुख घटनाएं

-10 मई 2011 : पुवायां की स्टेट बैंक में दिनदहाड़े 44 लाख की डकैती।

– 17 जनवरी 2013 : पुवायां की बड़ौदा पश्चिमी ग्रामीण बैंक में डकैती।

– 28 जनवरी 2013 : पुवायां में एसबीआई का एटीएम तोड़ने की कोशिश।

– 22 मार्च 2013 : पुवायां की जिला सहकारी बैंक में छत काट कर चोरी की कोशिश।

– 30 अक्तूबर 2014 : पुवायां में पीएनबी में नकब लगाकर चोरी की कोशिश।

– 17 दिसंबर 2014 : पुवायां के गांव मझिगवां में बड़ौदा पश्चिमी ग्रामीण बैंक के ताला तोड़कर चोरी की कोशिश।

– 01 मार्च 2015 : पुवायां में बैंक आफ बड़ौदा की एटीएम तोड़ने की कोशिश।

– 06 फरवरी 2015 : खुटार थाना क्षेत्र के गांव हरनहाई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब सवा दो लाख की डकैती

– 21 अप्रैल 2016 : पुवायां में जिला सहकारी बैंक में नकब लगाकर चोरी की कोशिश।

– 12 मार्च 2019 : पुवायां की जिला सहकारी बैंक में सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले और कंप्यूटर का एक मॉनिटर, एलईडी लाइट, एक सीसीटीवी कैमरा आदि चोरी कर ले गए।

बैंक में चोरी का प्रयास किया गया है। मुआयना किया गया है। रिपोर्ट दर्ज हो गई है। चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा।

– बीएस वीर कुमार, सीओ पुवायां

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *