‘पबजी’ खेलते वक्त गई जान: मथुरा में ट्रेन से कटकर किशोर समेत दो की मौत, मोबाइल में चलता मिला गेम

मथुरा में शनिवार सुबह टहलने निकले किशोर और युवक मोबाइल में पबजी खेलते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। वह ईयर फोन लगाए थे, जबकि एक मोबाइल में पबजी चलता हुआ मिला।

रेल ट्रैक (सांकेतिक तस्वीर)

मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह लक्ष्मीनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था और मोबाइल पर पबजी चलता मिला। माना जा रहा है कि मोबाइल गेम खेलते समय दोनों हादसे का शिकार हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनगर के पास सीएनजी पंप के पीछे होकर गुजर रही मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन पर किशोर और युवक के शव पड़े मिले। इसकी सूचना वहां होकर टहलने गए लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पीआरवी ने थाना पुलिस को सूचना दी।

सुबह सात बजे मिली पुलिस को सूचना

प्रभारी निरीक्षक जमुनापार शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सात बजे करीब सूचना मिलने पर वह मौके पर पहंचे। मृतकों के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त कालिंदी कुंज कॉलोनी,जमुनापार निवासी युवक कपिल (18) व गौरव(16) के रूप में हुई। यह दोनों सुबह टहलने आते थे। इनकी टहलते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *