मथुरा में शनिवार सुबह टहलने निकले किशोर और युवक मोबाइल में पबजी खेलते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। वह ईयर फोन लगाए थे, जबकि एक मोबाइल में पबजी चलता हुआ मिला।
रेल ट्रैक (सांकेतिक तस्वीर)
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनगर के पास सीएनजी पंप के पीछे होकर गुजर रही मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन पर किशोर और युवक के शव पड़े मिले। इसकी सूचना वहां होकर टहलने गए लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पीआरवी ने थाना पुलिस को सूचना दी।
सुबह सात बजे मिली पुलिस को सूचना
प्रभारी निरीक्षक जमुनापार शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सात बजे करीब सूचना मिलने पर वह मौके पर पहंचे। मृतकों के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त कालिंदी कुंज कॉलोनी,जमुनापार निवासी युवक कपिल (18) व गौरव(16) के रूप में हुई। यह दोनों सुबह टहलने आते थे। इनकी टहलते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।