निवेश कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

तिलहर। बृहस्पतिवार दोपहर नगर के स्टेशन रोड स्थित एक निवेश कंपनी के कार्यालय पर एकत्र हुए ग्राहकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में कार्यालय पहुंचकर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को ज्ञापन दिया।

एजेंट अनूप त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 1995 से यहां पर कंपनी का कार्यालय संचालित है। इसमें लगभग 600 कार्यकर्ता एजेंट के रूप में कार्य कर रहे। एजेंटों के माध्यम से लगभग तीन हजार जमाकर्ताओं ने अपनी 60 करोड़ की धनराशि जमा की है। समय अवधि पूर्ण होने के बावजूद 2016 से उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। इसके कारण निवेशकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से इस मामले में सभी एजेंटों ने प्रबंधन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने तथा जमाकर्ताओं की धनराशि वापस दिलाने की मांग की। इस दौरान अनूप त्रिपाठी, नरेश कुमार, कृष्ण गोपाल गुप्ता, भूपेंद्र गंगवार, रविंद्र पाल शर्मा, अवनीश कुमार गंगवार, अनिल कुमार, आलोक कुमार त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह, अमित कुमार, अमित भल्ला, अवनीश कुमार गंगवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संवाद

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *