ख़बर सुनें
शाहजहांपुर। तमाम बेहतर सुविधाओं को देने का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के दावे की पोल अक्सर खुलती रहती है। दो बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस न आने पर दर्द से तड़प रही मिश्रीपुर गांव के रामकुमार की पत्नी छोटी बिटिया को तांगे से राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उसका इलाज शुरू किया गया।
रामकुमार ने बताया कि बुधवार अपराह्न करीब तीन बजे उसकी पत्नी छोटी बिटिया के पेट में दर्द होने लगा। कुछ देर में महिला की हालत बिगड़ने लगी। रामकुमार ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले युवक से दो बार सरकारी एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन कराया। उधर से दोनों बार आधा और पौन घंटा इंतजार करने के लिए कहा गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर रामकुमार ने एक तांगे की व्यवस्था की। इसके बाद महिला को उस तांगे पर लिटाकर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां महिला को इलाज मिल सका। संवाद