
शाहजहांपुर में खन्नौत नदी के घाट पर दीप जलाकर आरती करते लोग
शाहजहांपुर। गंगा समग्र व जिला गंगा समिति की ओर से सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर गोष्ठी व आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान लोदीपुर स्थित खन्नौत नदी के घाट पर दीप जलाए गए। सोमवार को शाम पांच बजे से ही लोगों का खन्नौत नदी के घाट पर एकत्रित होना शुरू हो गया। जहां गोष्ठी में गंगा समग्र के प्रांतीय कोषाध्यक्ष व जिला गंगा समिति के सदस्य राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि समस्त जलतीर्थों के संरक्षण के संकल्प के साथ लोगों को नदियों के संरक्षण अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से गंगा आरती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें सभी की सहभागिता से उद्देश्य की पूर्ति होगी, ऐसी उम्मीद है। गोष्ठी में सीडीओ श्याम बहादुर व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने नदियों के संरक्षण के लिए गंदगी नहीं करने की अपील की। इसके बाद खन्नौत नदी के घाट पर दीप जलाए गए और आरती हुई। इस मौके पर संतकुमार मिश्र, डॉ. आशुतोष, मृदुल गुप्ता, संजय कुमार, अक्षय तिवारी, राजीव गुप्ता, आनंद मिश्र, गीता त्रिवेदी, महिमा शुक्ल, वर्षा, विनय सक्सेना, अर्चना तिवारी, सुजीत पाठक, ज्ञानेश बाजपेई, अतुल दीक्षित,रूपेश वर्मा, सावित्री शर्मा, राजेश आदि मौजूद रहे।