सुष्मिता थापा
बागेश्वर. दादरा एवं नागर हवेली व दमन दीव की पुलिस एक ठग को पकड़ने के लिए 1700 किमी दूर उत्तराखंड के बागेश्वर पहुंची. केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले बागेश्वर निवासी एक युवक को दमन दीव पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. आरोप है कि कबूतरबाज ने कई युवकों के पासपोर्ट अपने पास रखवाकर उनसे करोड़ों रुपये ठगे. यही नहीं, इस ठग ने दमन दीव के दो या चार नहीं, बल्कि डेढ़ सौ लोगों के साथ जालसाज़ी की है, जिन्होंने इसके खिलाफ मुकदमा ठोका हुआ है.
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि दमन दीव की हवेली जनपद के खानवेल पुलिस की टीम बागेश्वर पहुंची और बताया कि जनपद के एक युवक ने वहां लगभग डेढ़ सौ युवकों से विदेश जाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने कबूतरबाज युवक का नाम पूरन सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी गोगिनापानी थाना बागेश्वर बताया. दमन पुलिस की मदद के लिए बागेश्वर पुलिस की एक टीम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बनाई गई. टीम ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और उसे आर्मी कैंटीन मंडलसेरा के पास से गिरफतार कर लिया.
पांच साल पहले तुर्की से लौटा था आरोपी
पूरन सिंह पर विदेश भेजने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी करने का आरोप है. वह पहले तुर्की में रहता था और वहां से लौटे उसे पांच साल हो चुके हैं. पिथौरागढ़ के लगभग 15 युवाओं को उसने पहले विदेश भेजा था. पूरन के खिलाफ पिछला केस था कि खटीमा के युवक मोहित से 50 हजार रुपये और उसका पासपोर्ट लेने के बावजदू उसने उसे विदेश नहीं भेजा था. तब बागेश्वर पुलिस ने युवक के पैसे और पासपोर्ट वापस दिलवाए थे.

गिरफ्तार आरोपी के साथ दमन दीव और उत्तराखंड पुलिस की टीम.
अब आरोपी ने 1700 किमी दूर दादर नगर हवेली में जाल बिछा दिया है. वहां चार माह पहले 35 लोगों से ढाई-ढाई लाख रुपये लिये और उन्हें एयरपोर्ट पर बुला लिया. लेकिन वहां से खुद गायब हो गया था. ठगी के शिकार हुए लोगों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर अब दमन दीव पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.