दिल्ली पुलिस ने अपराध करने से पहले एक कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और सामान बरामद

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की उत्‍तर पश्‍च‍िम ज‍िले की मुखर्जी नगर थाना पुल‍िस टीम ने ऑपरेशन सजग के तहत एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासि‍ल की है. आरोपी की पहचान इंदिरा विकास कॉलोनी निवासी विशाल उर्फ विक्रांत के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, चाकू, दो लूटे गए फोन व एक घड़ी और चांदी के गहने बरामद किए हैं. आरोपी मुखर्जी नगर का घोषित बदमाश है, जो पहले चोरी, स्नैचिंग और डकैती के कई मामलों में शामिल पाया गया था.

उत्‍तर पश्‍च‍िम ज‍िला अध‍िकारियों के मुताब‍िक ज‍िले में अपराध पर लगाम लगाने के ल‍िए ऑपरेशन सजग चलाया हुआ है. इसके तहत अपराधि‍यों को पकड़ने और अपराध (Crime) पर अंकुश लगाने का काम तेजी से क‍िया जा रहा है. इस ऑपरेशन के अंतर्गत पुल‍िस टीम जगह-जगह पर औचक चैक‍िंग अभ‍ियान भी चलाती है ज‍िससे क‍ि अपराध‍ियों को धरदबोचने में मदद म‍िल रही है.

मुखर्जी नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दलीप कुमार और गगन गिरी जब कोरोनेशन पार्क के पास मुख्य बुराड़ी पिकेट पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने धीरपुर की ओर से आ रही एक स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने यू-टर्न लिया और भागने का प्रयास किया.

लेक‍िन पुल‍िस ने इस मामले में पूरी सजगता द‍िखाते हुए उसका पीछा क‍िया और इस दौरान उसकी स्‍कूटी फ‍िसल गई. इसका फायदा उठाते हुए पुल‍िस टीम ने उसको मौके से धरदबोचने में कामयाबी हास‍िल की. पूछताछ करने पर उसकी पहचान विशाल उर्फ विक्रांत के रूप में की गई.

पुल‍िस के मुताब‍िक जब्त स्कूटी इलाके से ही चोरी की गई थी. पकड़े जाने के बाद वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अपना शिकार तलाश रहा था. बताया जाता है क‍ि आरोपी आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों में संल‍िप्‍त रहा है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *