OMG: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर के पैतृक गांव निंदाना के रहने वाले संजीत नेहरा (Sanjeet Nehra) ने दहेज लोभियों को आईना दिखाते हुए अपने दोस्त से बाइक उधारी मांगी और उसी पर बैठाकर अपनी दुल्हन को विदा कर घर ले आया. संजीत नेहरा का बाइक पर दुल्हन लाने
रोहतक. हरियाणा में कहीं दहेज न मिलने के कारण शादी टूटने की खबरें आ रही हैं, लेकिन इसी प्रदेश के रोहतक (Rohtak) के एक युवक (Groom) ने ससुराल पक्ष वालों को न केवल दहेज के लिए मना (Refuse to Dowry) किया, बल्कि दहेज में मिलने वाले सामान को भी हाथ लगाने से साफ इनकार कर मिसाल पेश की. दूल्हे ने विवाह के बाद अपनी दुल्हन को उधार मांगी गई बाइक से घर ले आया. दूल्हे का ये वीडियो अब वायरल (Video Viral) हो रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal Khattar) के पैतृक गांव निंदाना (Nindana Village) के रहने वाले संजीत नेहरा (Sanjeet Nehra) ने दहेज लोभियों को आईना दिखाते हुए अपने दोस्त से बाइक उधार मांगी और उसी पर बैठाकर अपनी दुल्हन को लेकर शादी के बाद लेकर आ गया. संजीत नेहरा का बाइक पर दुल्हन लाने का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral on Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नई नवेली दुल्हन और दूल्हे की खूब सराहना हो रही है.
उसने कोई महान काम नहीं किया
हरियाणा रोडवेज में क्लर्क के पद पर तैनात संजीत नेहरा ने कहा कि दहेज न लेकर उसने कोई महान काम नहीं किया है, बल्कि ऐसा सबको करना चाहिए. गौरतलब है कि हरियाणा में इन दिनों गाड़ी और भारी भरकम रकम मांगने पर कई शादियां टूट गई हैं, जोकि शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं. ऐसे में दहेज न लेकर संजीत नेहरा ने ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है.
संजीत के इस कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है और युवा भी इससे प्रेरित हो रहे हैं. न केवल संजीत, बल्कि इससे पहले संजीत के बड़े भाई ने भी बिना दहेज के शादी की थी. संजीत का कहना है कि वह युवाओं को संदेश देना चाहता है कि उन्हें दुल्हन के रूप में सात पीढ़ियों का मान-सम्मान रखने वाली जीवन संगिनी मिलती है. फिर दहेज के लिए हम किसी के सपनों को क्यों तार-तार करें

संजीत ने युवाओं से किया इस बात का आग्रह
उन्होंने कहा कि मैं सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि दान-दहेज को दरकिनार करते हुए शालीनता से शादी करें. संजीत नेहरा ने दक्षिणी हरियाणा में दहेज को लेकर हुई घटना पर भी गहरा रोष प्रकट करते हुए इसे समस्त समाज के लिए एक शर्मनाक घटना करार दिया. वहीं, संजीत के बिना दहेज के शादी करने पर संजीत के माता पिता और उसकी पत्नी पूजा भी बहुत खुश हैं..