ठगी का जाल: शक्तिवर्धक दवाओं का सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर बेचते थे ‘चूरन’, सरगना सहित दो पकड़े गए

पुलिस ने बताया कि शातिर दवाओं के डिब्बे पर एमआरपी बदल देते थे और कई गुना अधिक कीमत का लेबल चस्पाकर उन्हें ब्रांडेड कंपनी का बताकर बेचते थे।

आगरा पुलिस ने पकड़े शातिर

आगरा के सिकंदरा में शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में आरोपी सरगना समेत तीन पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की। बुधवार को सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि एक और आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। तीनों आरोपी पूर्व में जेल भेजे गए थे।

थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अगस्त 2020 में कारगिल चौराहा स्थित भावना मल्टीप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर डिसिस केयर वर्ल्ड के नाम से फर्जी कंपनी पर पुलिस ने छापा मारा था। पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बाईंपुर निवासी वीकेश यादव और अछनेरा निवासी प्रशांत शर्मा थे। यह लोग शक्तिवर्धक दवाओं की बिक्री करते थे। यहां कॉल सेंटर चल रहा था, जिसमें कर्मचारी काम करते थे। वह सोशल मीडिया और गूगल पर विज्ञापन देते थे। विज्ञापन में लिखे नंबर पर कॉल करने वालों को शक्तिवर्धक दवाओं की जानकारी देते थे। आनलाइन आर्डर लेकर दवाओं को भेजते थे।

कई गुना महंगी बेचते थे दवाएं

आरोपी दवाओं के डिब्बे की एमआरपी बदल देते थे। बिक्री रेट 20 गुना अधिक कर दी जाती थी। वह आयुर्वेदिक दवाएं कैलाश मोड़ और सिकंदरा की फार्मा फर्म से खरीदते थे। डिब्बों पर अपनी कंपनी का लेबल भी चस्पा कर देते थे। बाद में बाईंपुर निवासी शुभम वर्मा भी पकड़ा गया था। तीनों जेल से जमानत पर बाहर आ गए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ 22 अक्तूबर को गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। इस पर आरोपी वीकेश और शुभम वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वीकेश गैंग का सरगना है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *