शाहजहांपुर। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खिरनी बाग मैदान में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि यूपी टीईटी को रद्द कर दिया गया। जोकि वर्तमान सरकार की नाकामी और लापरवाही को दर्शाता है। परीक्षा के रद्द होने से अनगिनत युवाओं- युवतियों को अपूर्णनीय क्षति हुई है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। आरोप लगाया की प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिक लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है। मांग की गई कि सरकार 15 दिन के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित कराई जाए। टीईटी परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराए। 28 नवंबर को आयोजित टीईटी के लिए आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम 5-5 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, फरहान अली, सचिन सक्सेना, अंशुल, अभय शंकर, शान मोहम्मद, प्रसून कुमार, पार्थ यादव, अमन सिंह गुर्जर, शौकत अली, राजू, सुनील कुमार वर्मा, शोभित वर्मा, इसरान खान, बिलाल खान आदि शामिल रहे।
टीईटी निरस्त होने पर सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
