जींद में बहू ने प्रेमी की मदद से सास की हत्या कर दी

जींद. हरियाणा के जींद जिले में एक बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या (Murder) कर दी. अवैध संबंधों में सास के रोड़ा बनने पर उसने ये कदम उठाया. हत्या के बाद बाद पुलिस (Police) ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत (Court) में पेश किया. इसके बाद दोनों को एक दिन को रिमांड पर लिया. मामला गांव गतौली का है. जहां बुजुर्ग महिला नन्ही देवी की हत्या उसकी पुत्रवधु पूनम ने अपने प्रेमी गांव के ही नसीब के साथ मिल कर की थी.

बता दें कि घटना वाली रात इत्तफाकिया बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के घर गई थी. बेटा प्रवीण शराब में धुत्त पड़ा था तो पुत्रवधु अपने प्रेमी के साथ ऊपर बने कमरे में आपत्तिजनक हालत में थी. बुजुर्ग महिला ने पुत्रवधु तथा उसके प्रेमी को फटकारा तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची. जिसके बाद पुत्रवधु तथा उसके प्रेमी ने बुजुर्ग महिला का गला घोंट कर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका की पुत्रवधु तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में पूनम ने बताया कि वारदात से पूर्व उसने पति प्रवीण को अधिक शराब पिला दी. इसके बाद प्रेमी नसीब संग एक कमरे में थी. इसी बीच उसकी सास नन्हीं देवी ने उन दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर उन्हें जोर से डांटना शुरू कर दिया. इससे घबराकर उसने नसीब के साथ मिलकर सास नन्ही देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह दोनों वहां से निकल गए और सबको बताया कि नन्हीं देवी की अचानक मौत हो गई.

मृतका की पुत्रवधु पूनम ने अन्य परिजनों को बताया था कि नन्ही देवी सीढ़ियों से गिर गई और चोटें लगने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने हादसा मान कर शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए अंतिम संस्कार कर दिया था. नन्ही देवी की मौत के दस दिन बाद उसके बडे़ बेटे नवदीप को अपनी मां नन्ही देवी की मौत पर संदेह हुआ.

उसने मकान के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को देखा तो संदेह यकीन में बदल गया. नवदीप की शिकायत पर छोटे भाई प्रवीण की पत्नी पूनम, गांव के ही नसीब तथा एक अन्य के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज किया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *