ट्रेन यात्रियों पर कोहरे की मार के बीच चक्रवात ने भी कहर ढाया है। जवाद चक्रवात के कारण बिहार से गुजरने और चलने वाली सात ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इससे पहले एक दिसंबर से ही 42 ट्रेनों को कोहरे के कारण फरवरी तक रद किया गया था।
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में आए समुद्री तुफान ‘जवाद‘ चक्रवात के कारण पूर्व तटीय रेल से होकर खुलने और गुजरने वाली 7 ट्रेनों का परिचालन सुरक्षा को देखते हुए रद किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान जवाद दस्तक दे सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने तीन दिसंबर से ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा के जिलों में भी तीन दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है।
उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के तटों पर आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनज़र 2 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली भुवनेश्वर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,3 तारीख को पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस,आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस रद्द रहेगी: CPRO, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर, बिहार pic.twitter.com/oqqZtMVK1M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2021
मौसम विभाग ने कहा है कि इस तूफान की वजह से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है, सड़कों पर दृश्यता कम हो सकती है और कच्ची सड़कों को नुकसान भी पहुंच सकता है। लोगों को बेवजह घर से निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जवाद तूफान के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चक्रवात से संबंधित स्थिति पर एक बैठक की अध्यक्षता की।
बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात
जवाद के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने पश्चिम बंगाल में 8 टीमों को तैनात किया है। इसके अलावा आज रात तक 8 और टीमों को तैनात किया जाना है।
यह ट्रेनें रद हुईं
1.दिनांक 02.12.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
2.दिनांक 03.12.2021 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
3.दिनांक 03.12.2021 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस
4.दिनांक 03.12.2021 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
5.दिनांक 03.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
6.दिनांक 04.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस
7.दिनांक 04.12.2021 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी