तीन घायल, कक्षा नौ का छात्र था हर्षित, पुलिस ने नहीं की गई शिकायत
शाहजहांपुर। कटरा थाना क्षेत्र के गांव कबरा में बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे चक्की का पत्थर टूटने से आसपास खड़े चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसमें एक घायल हर्षित (14) की बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
कबरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने मिस्त्री की मदद से घर में ही गेहूं पीसने की चक्की तैयार की थी। सुबह उसने गेहूं पीसना शुरू किया। थोड़ा गेहूं पिस पाया था कि अचानक धमाके साथ चक्की का पत्थर टूट गया। पत्थर के टुकड़े लगने से प्रमोद कुमार, मौसम अली, खुर्शीदा और हर्षित घायल हो गए। हर्षित गंभीर हालत में मौके पर ही गिर गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन हर्षित को बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान हर्षित की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। हर्षित की मौत से पिता रामरतन समेत परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। हर्षित नत्थो कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मलूकापुर में कक्षा नौ का छात्र था। चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। कटरा थाने में अभी परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।